राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : 6 माह से फरार चल रहे दो बजरी माफिया हुए गिरफ्तार

धौलपुर के राजाखेड़ा में गुरुवार को राजाखेड़ा थाना पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे दो बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर अवैध चंबल बजरी का स्टॉक और परिवहन करने के मामले में मुकदमा नंबर 122/ 2020 के अंतर्गत धारा 379, 120 बी आईपीसी 27, 29/51, 52 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

By

Published : Feb 4, 2021, 4:18 PM IST

Rajkheda's latest Hindi news, Gravel mining mafia arrested in Dholpur, अवैध चंबल रेत बजरी का परिवहन
6 माह से फरार चल रहे दो बजरी माफिया गिरफ्तार

लपुराजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने करीब 6 माह से फरार चल रहे दो बजरी माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर के निर्देशन में अवैध चंबल बजरी का परिवहन और भंडारण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

6 माह से फरार चल रहे दो बजरी माफिया गिरफ्तार

अभियान का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा और सीओ मनिया मनोज कुमार गुप्ता की ओर से किया जा रहा है. जिसके फलस्वरुप थाना पुलिस ने मुकदमा नंबर 122/ 2020 में करीब 6 माह से फरार चल रहे वांछित आरोपी देवेंद्र पुत्र केदारनाथ निवासी गढ़ी टड़ावली और बंटी उर्फ रघु राज पुत्र राधाबल्लभ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें-धौलपुर: खेत में काम कर रहे किसान पर गिरा बिजली का तार

उक्त आरोपियों पर अवैध चंबल बजरी का स्टॉक और परिवहन करने के मामले में मुकदमा नंबर 122/ 2020 के अंतर्गत धारा 379, 120 बी आईपीसी 27, 29/51, 52 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है. पुलिस आरोपियों से बजरी का स्टॉक करने और परिवहन करने के सम्बंध में गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details