बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 हजार रुपए के इनामी बदमाश ऋषि गुर्जर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक धारदार चाकू जब्त किया है. बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों, इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव खानपुर मीणा पर गजपुरा मोड़ के पास एक बदमाश चाकू लेकर घूम रहा है, जो इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने पर डीएसटी टीम से संपर्क स्थापित कर घेराबंदी की गई. इस दौरान आरोपी ऋषि गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चाकू जब्त किया है.