धौलपुर. जिले में पुलिस ने शुक्रवार रात से कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. देर शाम एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस के आला अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए थे.
एसपी के आदेशों में बिना मास्क पहनकर बाजारों में घूमने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना को लेकर कार्रवाई के आदेश पारित किए गए थे. जिसकी पालना में पुलिस का सख्त रुख हो गया है. जिले के सभी प्रमुख बाजारों और कस्बों में पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सीओ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण की रोकथाम के लिए बचाव ही उपचार है. कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले रहा है, लेकिन समाज के लोग फिर भी इसे लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ एसपी के निर्देश में विशेष अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, सड़क मार्गों पर बिना मास्क घूमना, सार्वजनिक स्थल पर थूकना, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे आरोपियों को चिन्हित कर नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जा रहा है.