राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः कोरोना गाइडलाइन की पालना में पुलिस का रुख सख्त, काटे चालान - एसपी केसर सिंह शेखावत

धौलपुर में पुलिस ने अब कोरोना गाइडलाइनों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस अधिकारियों को मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

rajasthan news, dholpur news
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर पुलिस हुई सख्त

By

Published : Aug 7, 2020, 10:10 PM IST

धौलपुर. जिले में पुलिस ने शुक्रवार रात से कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. देर शाम एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस के आला अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए थे.

एसपी के आदेशों में बिना मास्क पहनकर बाजारों में घूमने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना को लेकर कार्रवाई के आदेश पारित किए गए थे. जिसकी पालना में पुलिस का सख्त रुख हो गया है. जिले के सभी प्रमुख बाजारों और कस्बों में पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर पुलिस हुई सख्त

सीओ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण की रोकथाम के लिए बचाव ही उपचार है. कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले रहा है, लेकिन समाज के लोग फिर भी इसे लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ एसपी के निर्देश में विशेष अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, सड़क मार्गों पर बिना मास्क घूमना, सार्वजनिक स्थल पर थूकना, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे आरोपियों को चिन्हित कर नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जा रहा है.

पढ़ें-करौली में सांसद मनोज राजोरिया ने अधिकारियों ली बैठक, कहा- गांवों में योजनाबद्ध रूप से करें कार्य

सीओ ने बताया सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी. दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. जिस दुकानदार के सामने सोशल डिस्टेंस की अवहेलना और मास्क का उपयोग नहीं पाया गया तो अधिक जुर्माना राशि वसूल की जाएगी. बाजारों और सड़कों पर वाहन चालक भी गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं.

ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस की ओर से जुर्माना वसूल किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की पालना में ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details