धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे के हॉट मैदान में अन्नपूर्णा माता के मंदिर पर नवरात्रि के भंडारे की प्रसादी खाकर 4 दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. लोगों की अचानक तबीयत खराब होने पर हड़कंप मच गया. मरीजों की संख्या अधिक बढ़ने पर सभी को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष और बच्चों की तबीयत खराब होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा कस्बे के हॉट मैदान स्थित माता के मंदिर पर भंडारे की प्रसादी का श्रद्धालुओं की ओर से आयोजन किया गया था. भोग प्रसादी के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए पूरी और आलू की सब्जी का प्रसाद बनाया था.
बता दें कि भंडारे की शुरुआत होने पर सभी लोगों ने पंगत में बैठकर खाना शुरु कर दिया. भोग प्रसादी खाने के करीब 1 घंटे बाद लोगों के पेट में दर्द और उल्टियों होने लगी. जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों में हड़कंप मच गया. भंडारे की प्रसादी खाकर करीब 4 दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों और बच्चों की तबीयत खराब हो गई. मरीजों की संख्या अधिक बढ़ने पर लोगों के हाथ-पैर फूल गए. 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय लोगों ने सभी मरीजों को स्थानीय शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.