राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: प्रसाद खाने पर कइयों की बिगड़ी तबीयत, 4 बच्चों की हालत नाजुक

धौलपुर में अन्नपूर्णा माता के मंदिर पर नवरात्रि के भंडारे की प्रसादी का आयोजन किया गया था. वहीं, प्रसादी खाने के करीब एक घण्टे बाद लोगों के पेट में दर्द और उल्टियां शुरू हो गई. जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

धौलपुर की खबर, 108 ambulances, food poisoning

By

Published : Oct 6, 2019, 11:28 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे के हॉट मैदान में अन्नपूर्णा माता के मंदिर पर नवरात्रि के भंडारे की प्रसादी खाकर 4 दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. लोगों की अचानक तबीयत खराब होने पर हड़कंप मच गया. मरीजों की संख्या अधिक बढ़ने पर सभी को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष और बच्चों की तबीयत खराब होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा कस्बे के हॉट मैदान स्थित माता के मंदिर पर भंडारे की प्रसादी का श्रद्धालुओं की ओर से आयोजन किया गया था. भोग प्रसादी के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए पूरी और आलू की सब्जी का प्रसाद बनाया था.

प्रसाद खाने से महिला-पुरुष समेत बच्चों की तबीयत बिगड़ी

बता दें कि भंडारे की शुरुआत होने पर सभी लोगों ने पंगत में बैठकर खाना शुरु कर दिया. भोग प्रसादी खाने के करीब 1 घंटे बाद लोगों के पेट में दर्द और उल्टियों होने लगी. जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों में हड़कंप मच गया. भंडारे की प्रसादी खाकर करीब 4 दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों और बच्चों की तबीयत खराब हो गई. मरीजों की संख्या अधिक बढ़ने पर लोगों के हाथ-पैर फूल गए. 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय लोगों ने सभी मरीजों को स्थानीय शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.

पढ़ें- बाड़मेर में RTI एक्टिविस्ट की संदिग्ध अवस्था में मौत, पूरा थाना लाइन हाजिर

वहीं, डेढ़ दर्जन मरीजों की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में सभी का उपचार किया जा रहा है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की अलग-अलग टीम उपचार करने में लगी हुई है.

उधर मामले की सूचना पाकर राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित बोहरा जिला अस्पताल पहुंच गए. जिन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. विधायक वोहरा ने विधायक निधि से जिला अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को दो-दो हजार रुपये उपचार के लिए देने की घोषणा भी की है. फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए मरीजों में 4 बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details