धौलपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी. जिसके बाद धौलपुर जिले में सनातन धर्म के लोगों में भारी उत्साह और उमंग देखा गया.
जिले के सभी मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर विशाल दीपदान का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ कर भजन-कीर्तन कर भगवान की भक्ति में लीन हो गए.
सनातन धर्म के लोगों ने मनाया जश्न पढ़ेंःराम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी
बुधवार को जैसे ही अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, उसी समय देश में श्रीराम के जयघोष के नारे गूंजने लगे. धौलपुर में भी श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर जमकर पूजा-अर्चना की. शहर के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड अचलेश्वर महादेव मंदिर शेरगढ़ स्थित हनुमानजी का मंदिर ऐतिहासिक शिव मंदिर समेत जिले के सभी मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
श्रद्धालुओं ने भगवान राम के लिए भावना पूर्वक दीपदान किया. सुंदरकांड के पाठ भजन-कीर्तन भगवान राम के लिए किए गए. श्रद्धालु राम धुन में मस्त होकर लीन हो गए. भगवान राम को प्रसादी लगाकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. सुबह से ही जिले के मंदिरों पर भारी रौनक देखी गई. मंदिर के पुजारियों ने सभी मंदिरों पर भगवान राम को नई-नई पोशाके पहनाई.
पढ़ेंःराम मंदिर भूमिपूजन में 'जजमान' की भूमिका निभाएंगे उदयपुर के सलिल सिंघल, PM मोदी के साथ साझा
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था. जिसे लेकर बुधवार को देशवासियों का सपना पूरा हुआ है. सनातन धर्म के लोगों में मंदिर निर्माण को लेकर भारी खुशी देखी जा रही है.