धौलपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कोरोना जागरूकता रथ की शुरुआत की है. इसके माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी लोगों को स्टीकर बांट कर भी जागरूक कर रहे हैं.
धौलपुर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों को कर रहा जागरूक पढ़ें:कोरोना के चलते गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के धार्मिक आयोजन पर रोक, विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप और जिला कलेक्टर के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कोरोना जागरूकता रथ की शुरुआत की है. इसके माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें:6 घंटे की बहस कोरोना के लिए तय, राजनीतिक दलों को समय भी हुआ आवंटित... लेकिन हंगामे के आगे सब बेबस
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी गे मुतााबिक जागरूकता रथ शुक्रवार को जिले के पचगांव, उमरारा, भागीरथपुरा, करीमपुर, जाकी, तसीमो, सालेपुर और सैपऊ आदि गांव में पहुंचा. जहां लोगों को कोरोना महामारी कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया गया. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. साबुन से बार-बार हाथ धोएं और घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें.
बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिला और गंभीर रोगी घर से बाहर ना निकलें. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और सहयोग का होना नितांत आवश्यक है, जिससे इस वैश्विक महामारी की चेन खत्म हो सके.