धौलपुर.बुधवार सुबह से ही जिले में कोहरे ने दस्तक दे दी. घने कोहरे से हाईवे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. वहीं घने कोहरे और सर्दी से जनजीवन ठहर गया. लोग ऊनी कपड़ों में कैद नजर आए. कुछ लोग गर्मी से निजात पाने के लिए अलावों का सहारा लेते हुए भी दिखाई दिए.
धौलपुर जिले में घने कोहरे की वजह से आमजन की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई. स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाईवे और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. इलाके में सुबह 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वाहन चालक वाहनों को हैडलाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए.