राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः कोहरे और सर्दी का जनजीवन पर असर, लोगों की मुश्किल बढ़ी

धौलपुर में घने कोहरे और सर्दी का असर दिखाई देने लगा है. हाईवे और सड़कों पर सुबह देर तक कोहरा रहने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रवि फसल के लिए सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है. खासकर गेहूं, सरसों और आलू की फसल को इससे फायदा होगा.

fog and cold effect in Dhaulpur, धौलपुर में कोहरा और सर्दी
सर्दी का सितम, जनजीवन प्रभावित

By

Published : Dec 11, 2019, 12:09 PM IST

धौलपुर.बुधवार सुबह से ही जिले में कोहरे ने दस्तक दे दी. घने कोहरे से हाईवे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. वहीं घने कोहरे और सर्दी से जनजीवन ठहर गया. लोग ऊनी कपड़ों में कैद नजर आए. कुछ लोग गर्मी से निजात पाने के लिए अलावों का सहारा लेते हुए भी दिखाई दिए.

सर्दी का सितम, जनजीवन प्रभावित

धौलपुर जिले में घने कोहरे की वजह से आमजन की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई. स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाईवे और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. इलाके में सुबह 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वाहन चालक वाहनों को हैडलाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए.

ये पढ़ेंः यहां सर्दी ने दी दस्तक...और शहर में रैन-बसेरों के हाल-बेहाल

ग्रामीण अंचल में पशुपालकों के लिए सर्दी काफी परेशानी का कारण रही. खुले आसमान में मवेशी के लिए भारी दिक्कत रही.

किसानों की मानें तो सर्दी काफी असरकारक है. सरसों, आलू और गेहूं फसल के लिए सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है. धौलपुर जिले में सरसों और आलू की तीनों फसलें खेतों में लहलहाने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details