धौलपुर.मनिया थाना इलाके के गांव चपरोली में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से 35 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका छोटा सगा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसके शव का रविवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मनिया थाना इलाके के गांव छपरोली में प्रदीप पुत्र कैलाशी गुर्जर और पालेंद्र के मध्य पुराना विवाद चला आ रहा था. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. शनिवार देर शाम पुराने विवाद को लेकर फिर से दोनों पक्षों के लोगों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से गाली-गलौज करने लगे. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए.
यह भी पढ़ें:120 किलो पॉपी स्ट्रॉ और 10 kg अफीम जब्त, कोकिन-मेथमफेटामाइन का परिवहन करते नाइजीरियन युवक-युवती गिरफ्तार