राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, करीब 6 माह से था फरार

धौलपुर की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने करीब 6 माह पुराने एक जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में शामिल तीन अन्य नामजद आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

dholpur crime news, धौलपुर में आरोपी गिरफ्तार
धौलपुर में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 11:14 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए एक जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने जानलेवा हमले के करीब 6 माह पुराने मामले में विनोद कुमार पुत्र राकेश उर्फ रिक्खो निवासी वार्ड नंबर 7 राजाखेड़ा को आईपीसी की धारा 307 में गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:आभासी दोस्ती से सावधान : टिक-टॉक स्टार बनाने का झांसा दिया...युवती को ब्लैकमेल कर करता रहा देहशोषण, अब गिरफ्तार

गौरतलब है कि 29 जून 2020 को राजाखेड़ा उपखंड के गांव अंबरपुर निवासी ऋषिकेश उर्फ विमल कुमार के साथ कुछ व्यक्तियों ने राजाखेड़ा-धौलपुर रोड पर एक ढाबे के पास मामूली कहासुनी के बाद अवैध देसी कट्टे से फायर कर दिया था, जिसमें प्रार्थी ऋषिकेश उर्फ विमल कुमार निवासी अंबरपुर बुरी तरह से घायल हो गया था.
पढ़ें: बाड़मेर: ट्रांसप्लांट होगी श्रवण कुमार की किडनी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर मिली आर्थिक मदद

इसके बाद प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ राजाखेड़ा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस द्वारा सम्बन्धित मामले में नामजद तीन आरोपी पवन राठौर, राम मोहन पुत्र राकेश और सत्य पाल उर्फ छोटू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details