राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Molestation in Bari : छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने नाबालिग लड़की से की मारपीट और फिर...

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही एक आरोपी युवक के छेड़छाड़ और मारपीट (Molestation in Bari) करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने पीड़िता को साथ लेकर स्थानीय पुलिस के समक्ष नामजद मामला दर्ज कराया है.

Molestation in Bari
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने नाबालिग लड़की से की मारपीट

By

Published : Jun 13, 2022, 10:33 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). राजस्थान के बाड़ी क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने नाबालिग लड़की से मारपीट की. इतना ही नहीं, परिजनों के उलाहना देने पर आरोपी ने परिजनों के साथ भी मारपीट की. पीड़िता की मां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 12 जून को उनकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री (Minor Girl Assaulted in Dholpur) घर से बाहर गांव में बर्फ वाले के पास बर्फ लेने गई थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले आरोपी ने घात लगाकर उनकी बेटी को पकड़ लिया और खेतों में ले जाने लगा.

जब उनकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपी युवक उनकी बेटी के साथ मारपीट कर दी. घटना की जानकारी नाबालिग लड़की ने घर पहुंच कर परिजनों को दी और जब परिजन अपनी नाबालिग पुत्री को साथ लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी सहित घर वालों ने फिर से उनके साथ मारपीट कर दी. उक्त मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय पुलिस के समक्ष आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें :विवाहिता को नशीला पेय पिला तीन लोगों ने की जबरदस्ती, गैंगरेप का मामला दर्ज

जानकारी देते हुए बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की और गलत काम करने की नीयत से उसको पकड़ कर ले गया, जो बड़ी मुश्किल से छूटकर भाग कर घर आई और सारी घटना बताई. एसएचओ ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की अपराध धारा 354, 504 व 7, 8 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details