राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने वाले लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज - जाम

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे एनएच 11 बी को अवरुद्ध करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jul 19, 2019, 9:29 AM IST

धौलपुर.नयापुरा गांव के पास मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा करौली धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बी पर जाम लगाकर अवरुद्ध करने को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने पहचान किए गए नामजद और अन्य करीब 60-70 लोगों के खिलाफ बाड़ी सदर थानाधिकारी ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है.

लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बाड़ी सदर थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार के दिन मृतक सुरेंद्र उर्फ खटले पुत्र विद्याराम गुर्जर निवासी नयापुरा थाना सदर बाड़ी की लाश को बीच रोड पर रखकर रोड के दोनों साइडों को जाम कर रखा था.

जिससे रोड पर आने जाने वाले वाहनों की काफी दूर तक लाइनें लग गई थी.जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी तो मौके पर जाम लगाने वाले लोगों और उनका नेतृत्व करने वाले लोगों की पहचान की गई. उनमें भैरो सिंह पोसवाल बाड़ी,राम लखन गुर्जर मडोना,भूरा उर्फ मायाराम नयापुरा,रामलखन उर्फ लच्छों ,विद्याराम ,भरोसी , मुरारी नयापुरा,गब्बर ,रामरतन ,हरवीर सिंह,राम लखन और करीब अन्य 60-70 लोग थे.

जिन्होंने करीब 1 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी पर जाम लगाया था. जिनकी मोबाइल से फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी की गई. उक्त लोगों द्वारा एक राय होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी पर करीब 1 घंटे जाम लगा कर लोगों एवं वाहनों को बाधा उत्पन्न की गई थी. इस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश की पालना में मैंने तहरीर रिपोर्ट देकर बाड़ी सदर थाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

गौरतलब है कि नयापुरा गांव निवासी युवक सुरेंद्र का रविवार को धौलपुर में किसी होटल में जन्मदिन मनाया जा रहा था. तभी पार्टी के दौरान गोली लगने से सुरेंद्र घायल हो गया था. जिसका उपचार ग्वालियर अस्पताल में चल रहा था, जहां उसकी सोमवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गई.

वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक के शव को परिजन लेकर आए और निहालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ,तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं ली. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने नयापुरा गांव आकर नेशनल हाईवे एनएच 11 बी सड़क मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया था.

वहीं सदर थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर पर नामजद और 60-70 अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 143,283 आईपीसी और धारा 8 बी राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details