राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में नायब सूबेदार की सैनिक सम्मान के साथ विदाई, बीमारी के कारण दिल्ली में हो गया था निधन

जोधपुर में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात जवान हरिओम गोस्वामी का बीमारी के चलते निधन हो गया. शुक्रवार को उनके पैत्रक निवास धौलपुर के बाड़ी उपखंड में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

naib subedar farewell military honors in dhaulpur
धौलपुर में नायब सूबेदार की सैनिक सम्मान के साथ विदाई

By

Published : May 19, 2023, 9:56 PM IST

धौलपुर.राजस्थान के जोधपुर में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात 37 वर्षीय हरिओम गोस्वामी का बीमारी के चलते दिल्ली के आरआर अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. हरिओम गोस्वामी भारतीय सेना की अभियांत्रिकी शाखा में तैनात थे. नायब सूबेदार के पार्थिव शरीर को सेना के जवान धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड स्थित उनके आवास पर लेकर पहुंचे. जहां नायब सूबेदार की अंतिम यात्रा में लोग उमड़ पड़े.

ये भी पढ़ेंःअलवर: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैनिक साइकिल से मथुरा के लिए हुए रवाना

2005 में सेना में भर्ती हुए थे हरिओमःसैनिक गोस्वामी के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से बाड़ी कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुआ उनके पैतृक गांव मठ कंचनपुर ले जाया गया. जहां नायब सूबेदार की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों द्वारा हरिओम गोस्वामी अमर रहे के नारे लगाए गए. इसके साथ ही सैनिको की टुकड़ी ने नायब सूबेदार को अंतिम सलामी दी. जानकारी के मुताबिक धौलपुर जिले के बाड़ी उप खंड के मठ कंचनपुर के रहने वाले नत्थीलाल गोस्वामी का सबसे बड़ा पुत्र हरिओम गोस्वामी साल 2005 में भारतीय सेना में सैनिक के पद पर भर्ती हुआ था. प्रमोशन के बाद वह नायब सूबेदार बन गए थे. सेना में भी हरिओम गोस्वामी काफी होशियार थे. जिसके चलते उनके लगातार प्रमोशन होते रहे.

जोधपुर से लौटते समय बिगड़ी थी तबीयतः नायब सूबेदार हरिओम गोस्वामी एक मई 2023 को जोधपुर से देहरादून ऑडिट करने गए हुए थे और सात मई को जोधपुर लौटते समय ट्रेन में ही हरिओम गोस्वामी के पेट में अचानक दर्द हुआ तो इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. हरिओम की हालत में सुधार नहीं होने पर दस मई को दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां उनकी उपचार के दौरान 18 मई को मौत हो गई. शुक्रवार को हरिओम के पार्थिव शरीर को सेना द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया तो उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोग उमड़ पड़े. नायब सूबेदार हरिओम गोस्वामी के परिवार में एक डेढ़ वर्षीय बेटा, तीन बेटियां, पत्नी स्वाति और पिता नत्थीलाल गोस्वामी समेत उनके भाई मनोज गोस्वामी और रवि गोस्वामी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details