राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kushwaha Samaj Mahapanchayat: विधायक शोभारानी बोलीं, कोठी और महल कुशवाह समाज की एकता को तोड़ नहीं सकते - Rajasthan hindi news

धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने रविवार को जिले में महापंचायत (MLA Shobharani Kushwaha in Mahapanchayat )कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए.

MLA Shobharani Kushwaha in Mahapanchayat
कुशवाह समाज महापंचायत में एमएलए शोभारानी की हुंकार

By

Published : Feb 12, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 10:17 PM IST

विधायक शोभारानी का बयान

धौलपुर. बीजेपी से निष्कासित धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शोभारानी कुशवाह ने रविवार को मेला ग्राउंड में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र की कुशवाहा समाज के लोगों की महापंचायत बुलाई. महापंचायत के माध्यम से विधायक शोभारानी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग महापंचायत में शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज के लोगों ने साबित कर दिया है कि जिले के कोठी और महल की षड्यंत्रकारी राजनीति समाज की एकता को नहीं तोड़ सकती है. उन्होंने कहा कि वह पूर्व विधायक बीएल कुशवाह की पत्नी हैं और किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मान सकती हैं. समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बीएल कुशवाह की अनुपस्थिति में हजारों लोगों का साथ मिला है.

कुशवाह समाज की महापंचायत में जुटी भीड़

पढ़ें.RS Poll results 2022: क्रॉस वोटिंग पर भाजपा का चला चाबुक, शोभारानी कुशवाह को भेजा केंद्रीय अनुशासन समिति का 'कारण बताओ' नोटिस

समाज की एकता की बदौलत ही धौलपुर की विधायकी को जाने नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि समाज ने जो सम्मान दिया है उसके लिए उनके पति और वह ऋणी हैं. उन्होंने कहा कि सम्मान के साथ जीने के लिए समाज के लोगों को खुद का रोजगार देखना होगा. जब समाज आर्थिक रूप से मजबूत होता है तभी दुनिया सलाम करती है. उन्होंने कहा कि समाज का नैतिक विकास तभी हो सकता है जब शिक्षा पर विशेष फोकस होगा.

शोभारानी का आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन
बीजेपी से निष्कासित धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने रविवार को चारों विधानसभा क्षेत्र के कुशवाहा समाज के लोगों को एकत्र कर शक्ति प्रदर्शन किया है. विधायक का शक्ति प्रदर्शन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को क्रॉस वोट कर विधायक शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था. इसके बाद बीजेपी ने विधायक शोभारानी को निष्कासित कर दिया था. गौरतलब है विधायक शोभा रानी कुशवाहा के पति पूर्व विधायक बीएल कुशवाह छात्र नेता नरेश कुशवाहा की हत्या के षड्यंत्र के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

Last Updated : Feb 12, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details