धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के सन्तर रोड स्थिति निजी क्लिनिक का संचालन करने वाले एक चिकित्सक की केबिन में गुरुवार शाम को एक बदमाश हथियार समेत घुस गया. बदमाश चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
केबिन से बाहर निकल कर हथियार लहराते हुए बदमाश मौके से फरार हो गया. चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. चिकित्सक निखिल अग्रवाल ने बताया कि वह क्लीनिक के अंदर मरीज देख रहे थे. इसी दौरान करीब 25 वर्षीय युवक मुंह पर गमछा बांधे केबिन में घुस गया. युवक ने कुर्सी पर बैठकर धमकी दी. चिकित्सक ने बताया बदमाश ने धमकी देते हुए कहा कि 'तुम्हें मारने की सुपारी है'. बदमाश चिकित्सक को दो मिनट तक धमकी देता रहा. उसके बाद अस्पताल के स्टाफ को हथियार दिखाकर मौके से फरार हो गया. घटना से क्लीनिक में हड़कंप मच गया.