राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा भोलेनाथ का चमत्कार! कपाट बंद लेकिन प्राचीन शिव मंदिर में गूंजती रही घंटों की आवाज...Video viral

धौलपुर के एक प्राचीन शिव मंदिर(Historical Shiva Mandir) का वीडियो वायरल (Viral Video)हो रहा है. जिसमें बंद मंदिर द्वार के भीतर से घंटा-घड़ियाल की ध्वनि सुनाई दे रही है. पूरा परिसर इससे गुंजायमान है. आस्थावान इसे भोले बाबा का चमत्कार मान रहे हैं.

miracle
मंदिर में चमत्कार

By

Published : Sep 16, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 12:37 PM IST

धौलपुर: जिले के सैपऊ कस्बे के ऐतिहासिक शिव मंदिर में बुधवार (16 सितंबर को) अद्भुत नजारा देखने को मिला. भगवान भोलेनाथ की महा आरती होने के बाद रात्रि करीब 9:00 बजे मंदिर के गर्भ गृह में घंटे एवं झालरों की आवाज गूंजने लगी. जिसे देख मंदिर पर मौजूद श्रद्धालु हैरत में पड़ गए. गर्भ गृह के सभी दरवाजे बंद थे, लेकिन अंदर से घंटों की जोरदार ध्वनि साफ सुनी जा सकती है. श्रद्धालुओं ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

बाबा भोलेनाथ का चमत्कार

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- मंदिर की संपत्ति के मालिक होंगे भगवान हनुमान, पुजारी केयरटेकर

श्रद्धालुओं के मुताबिक बीती रात महादेव मंदिर पर महा आरती के बाद गर्भ ग्रह के पुजारी ने पट बंद कर दिए थे. लेकर रात्रि करीब 9:00 बजे अचानक से गर्भ गृह के अंदर घंटे और झालरों की ध्वनि जोर-जोर से आने लगी. जिसे देख श्रद्धालु मौके पर पहुंच गए. स्थानीय श्रद्धालु इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं. श्रद्धालुओं के अनुसार पूर्व में भी महादेव मंदिर पर ऐसी घटना हो चुकी है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details