धौलपुर. राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण तथा महाविद्यालय के मुख्य द्वार व कंप्यूटर प्रयोगशाला का शिलान्यास करने पहुंचे जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री अशोक चांदना विधानसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व के सवाल पर बौखला (Chandna fumes at question of Congress leadership) गए. उन्होंने इस सवाल पर मीडिया को आड़े हाथों लिया. चांदना की स्पीच के दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.
चांदना ने धौलपुर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम निर्माण के लिए पहला बजट निकल गया था. लेकिन आगामी बजट में स्टेडियम की घोषणा की जाएगी. जब चांदना से आगामी चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया तो वे बौखला गए. उन्होंने मीडिया को नसीहत दी कि आपको इससे क्या लेना-देना. यह कांग्रेस का मैटर है. यह कांग्रेस का काम है. कांग्रेस करती रहेगी. मंत्री चांदना ने कहा कि उनसे छात्र एवं विकास के सवाल किए जाएं. आम जनता के क्या फायदे हो सकते हैं और सरकार की क्या स्कीम है. इस बारे में सवाल पूछे जाएं. मंत्री चांदना बौखलाहट भरे अंदाज में बोले कि उनको बुनियादी समस्याओं के बारे में बताएं.
पढ़ें:पुष्कर में गुर्जर सभा: पायलट समर्थकों ने चांदना और शकुंतला रावत को दिखाए जूते