राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में मरीज भार बढ़ने से डगमगाने लगी व्यवस्थाएं

धौलपुर तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के ग्राफ से अब चिकित्सा व्यवस्थाएं भी डगमगाने लगी हैं. जिला अस्पताल के आईसीयू से लेकर कई वार्डों के बेड पूरी तरह से फुल हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में सांस लेने की समस्या ज्यादा आने पर आक्सीजन की खपत बढ़ गई है, जिसके कारण ऑटोमेटिक आक्सीजन प्लांट पर क्षमता से अधिक लोड आ गया है.

Rajasthan News, राजस्थान समाचार
धौलपुर में मरीज भार बढ़ने से डगमगाने लगी व्यवस्थाएं

By

Published : Apr 25, 2021, 2:23 PM IST

धौलपुर. जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के ग्राफ से अब चिकित्सा व्यवस्थाएं भी डगमगाने लगी हैं. जिला अस्पताल के आईसीयू से लेकर कई वार्डों के बेड पूरी तरह से फुल हैं. कोविड के मेल वार्ड हो, फीमेल वार्ड और आईसीयू वार्ड फुल हो चुके हैं. अधिकांश बेडों पर आक्सीजन के साथ मरीज भर्ती हैं.

अस्पताल में भर्ती मरीजों में सांस लेने की समस्या ज्यादा आने पर आक्सीजन की खपत बढ़ गई है, जिसके कारण ऑटोमेटिक आक्सीजन प्लांट पर क्षमता से अधिक लोड आ गया है. हालांकि, शनिवार सुबह आक्सीजन के करीब 27 सिलेंडर आने से डाॅक्टरों ने थोड़ा राहत की सांस ली हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो मरीजों की संख्या को देखते हुए यह सिलेंडर सिर्फ डेढ़ दिन ही चल सकते हैं.

धौलपुर में मरीज भार बढ़ने से डगमगाने लगी व्यवस्थाएं

अस्पताल स्टाफ की मानें तो 180 से अधिक आक्सीजन सिलेंडर की खेप अलवर से आनी है, जिसकी संभावना रविवार देर रात तक जताई गई है. कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन घबराए हुए हैं. डाॅक्टरों के राउंड पर आते ही परिजन बस एक ही बात पूछ रहे हैं कि उनके मरीज ठीक तो हो जाएंगे, तो वहीं डाॅक्टर्स भी कुछ बोलने से ज्यादा परिजनों को भगवान राम पर भरोसा रखने की बात कह रहे हैं. जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों में सांस की परेशानी को देखते हुए डाॅक्टर मरीजों की सैंपलिंग के साथ सीटी स्कैन भी करवा रहे हैं. एक साथ सीटी स्कैन मशीन पर भी लोड आने से मशीन बार-बार हैंग कर रही है. ऐसे में स्टाफ को भी परेशानी आ रही है.

धौलपुर में मरीज भार बढ़ने से डगमगाने लगी व्यवस्थाएं

यह भी पढ़ेंःआईनॉक्स उद्योग इकाई दे रहा ऑक्सीजन सिलेंडर, मरीजों को मिल रहा जीवनदान

अस्पताल स्टाफ की मानें तो एक दिन में करीब 35 से अधिक सीटी स्कैन हो रही है, जिसमें करीब 20 से अधिक मरीज कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. इन मरीजों में से करीब 15 से 18 मरीजों का सीटी स्कोर 14 /25 से अधिक जा रहा है, जो काफी चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details