धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लखेपुरा में मंगलवार को विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हत्या कर शव को फंदे से लटकाया : सहायक उपनिरीक्षक गजन सिंह ने बताया कि बसेड़ी थाना क्षेत्र के नयाबास बसेड़ी की रहने वाली मंजू पत्नी विजय सिंह जाटव ने बताया कि उसने अपनी छोटी बहन संजू पत्नी रामेश्वर से किरण (23) को गोद लिया था. उसकी शादी कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लखेपुरा के रहने वाले शिवराम जाटव के पुत्र विष्णु के साथ करीब एक वर्ष पूर्व विवाह सम्मेलन में की गई थी. आरोप लगाया कि मंगलवार की देर शाम को परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी किरण के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को फंदे पर लटका दिया.