राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - ETV Bharat Rajasthan News

धौलपुर में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने के बाद (Married Woman found dead) क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

Married Woman found dead in Dholpur
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

By

Published : Jul 26, 2023, 5:05 PM IST

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लखेपुरा में मंगलवार को विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

हत्या कर शव को फंदे से लटकाया : सहायक उपनिरीक्षक गजन सिंह ने बताया कि बसेड़ी थाना क्षेत्र के नयाबास बसेड़ी की रहने वाली मंजू पत्नी विजय सिंह जाटव ने बताया कि उसने अपनी छोटी बहन संजू पत्नी रामेश्वर से किरण (23) को गोद लिया था. उसकी शादी कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लखेपुरा के रहने वाले शिवराम जाटव के पुत्र विष्णु के साथ करीब एक वर्ष पूर्व विवाह सम्मेलन में की गई थी. आरोप लगाया कि मंगलवार की देर शाम को परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी किरण के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को फंदे पर लटका दिया.

पढ़ें. Suicide in Chittorgarh : पैर पर कट लगाकर विवाहिता की मौत का कारण बताया सर्पदंश, डॉक्टर ने पकड़ी करतूत

ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप : सूचना मिलते ही किरण के सुसराल पहुंचे तो ससुराल पक्ष गायब थे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां बुधवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है. विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शव को लेकर दोनों पक्षों में हुई नोकझोंक :मृतका का पोस्टमार्टम होने के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई. करीब 1 घंटे तक पुलिस के समझाने के बाद डेड बॉडी को ससुराल पक्ष को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details