धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के सागरपाड़ा मोहल्ले में मानसिक रूप से परेशान 23 साल के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से मोहल्ले के लोगों में सनसनी फैल गई.
धौलपुर : बीमारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी - युवक की आत्महत्या
बीमारी से जुझ रहे युवक ने आत्महत्या कर ली. काफी लंबे समय से बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान था. इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
कोतवाली थाने के एएसआई झम्मन लाल ने बताया कि शहर के सागरपाड़ा मोहल्ले में जावेद ने बीमारी से परेशान होकर मकान के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने तहरीर में बताया है कि मृतक पिछले लम्बे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था. इसका उपचार भी कराया गया था, लेकिन वह ठीक नहीं हो सका. लंबी बीमारी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मामले में परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.