राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Reward Declared On Dacoit : धौलपुर के टॉप-5 अपराधियों में शामिल डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर आईजी ने किया 50 हजार का इनाम घोषित - Reward Declared On Dacoit

Crime In Dholpur, धौलपुर में पैरोल पर छुटकर फरार हुए हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. वह अपराध की दुनिया में फिर से सक्रिय हो गया है.

Reward announced on dacoit Dharmendra alias Lukka
डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर इनाम घोषित

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 8:10 AM IST

धौलपुर.पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज रूपिंदर सिंह ने धौलपुर जिले के शातिर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर शुक्रवार को 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. डकैत लुक्का के खिलाफ धौलपुर व भरतपुर में कुल 35 मुकदमें दर्ज हैं. साथ ही मध्यप्रदेश में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. आईजी भरतपुर रेंज रूपिंदर सिंह ने धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के गांव देव का पुरा मोरोली निवासी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पुत्र विजय सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. बदमाश बीते लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, डकैती की योजना, फिरौती के लिए अपहरण, धोखाधड़ी, महिला अत्याचार, मारपीट, चोरी, नकबजनी, पुलिस से मुठभेड़, चोरी और पैरोल से फरार जैसे कुल 35 प्रकरण दर्ज हैं.

उन्होंने आगे बाताया कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का भरतपुर सेवर जेल में बंद था. हाल ही में पैरोल पर रिहा हुआ था, उसके बाद से ही वो फरार चल रहा है. साथ ही फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया है. ऐसे में उसे पकड़ने के लिए पुलिस उसके संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. लेकिन फिलहाल तक उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है.

पढ़ें :दो वृद्ध महिलाओं के ब्लाइंड मर्डर मामले में खुलासा, बहन के बेटे की बहू ने उतारा था मौत के घाट

गौरतलब है कि 3 मार्च, 2021 को भरतपुर के चालानी गार्ड डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को धौलपुर में पेशी पर लाया गया था. चालानी गार्ड पेशी कराकर डकैत को रोडवेज बस से वापस ले जा रहा था, लेकिन प्री प्लानिंग के अनुसार डकैत के साथी रोडवेज बस में सवार हो गए. इस बीच सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर करीमपुर गांव के नजदीक चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंककर वो और उसके साथियों ने फरार होने का प्रयास किया.

रोडवेज बस में मौजूद युवती वसुंधरा चौहान ने डकैत गैंग का मुकाबला किया और उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया. युवती के साहस व हिम्मत को देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला दिवस के अवसर पर उसे पुलिस उप निरीक्षक की नियुक्ति दी थी. डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का एक हार्डकोर अपराधी है. बस वाली घटना में तो वो फरार होने में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन हाल ही में पैरोल पर छूटने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में पैर पसार रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details