धौलपुर. देशभर में शनिवार से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो जाएगा. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार सरकार ने सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. भक्तों को घरों में रहकर ही गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के लिए कहा जा रहा है. जिसके चलते बाजारों से गणेश जी की बड़ी मूर्तियों के खरीददार गायब हैं. जिसके चलते कारीगर गणेश जी की छोटी मूर्तियां बना रहे हैं, लेकिन उनकी भी बिक्री पिछले साल की तुलना में घटी है.
मूर्तिकार जो गणेश उत्सव पर मूर्तियां बनाकर बेचते थे, उनको त्योहारों के सीजन में अच्छा मुनाफा मिलता था. लेकिन असंगठित क्षेत्र और मूर्तिकारों का ना ही कोई संगठन है जिसके चलते इनकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच रही है. ना ही सरकार की किसी योजना का लाभ इनको मिल रहा है. हजारों मूर्तिकार बेरोजगार होने के कगार पर खड़े हैं.