राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Honey Bee attack on Bus: मधुमक्खी के छत्ते से टकराई सवारियों से भरी बस, करीब 50 यात्री घायल

धौलपुर में सैंपऊ कस्बे में यात्रियों से भरी बस मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गई. इस दौरान बस (Honey Bee Attack in Dholpur) में 40 से 50 यात्री सवार थे. मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया गया है.

Honey bee attack on Bus
Honey bee attack on Bus

By

Published : Oct 9, 2022, 8:24 PM IST

धौलपुर.सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक मंदिर के पास रविवार को गोवर्धन गिरिराज जी से परिक्रमा कर लौट रही यात्रियों (Honey Bee Attack in Dholpur) से भरी हुई बस मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गई. बस के अंदर 40 से 50 यात्री बैठे थे, जिन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटे जाने से सभी के हाथ, पैर और मुंह सूज गए. वहीं कुछ लोग बेहोश हो गए.

जानकारी के अनुसार सुनीपुर निवासी 40 से 50 महिला एवं पुरुष यात्री शनिवार को गांव से बस करके गोवर्धन गिरिराज (Bus full of passengers collided with beehive) जी की परिक्रमा करने गए थे. परिक्रमा कर रविवार को सभी बस से गांव के लिए लौट रहे थे. सैंपऊ पहुंचने पर पार्वती नदी की तट पर पानी की चादर चलने से बाड़ी मार्ग के बंद होने का पता लगा. इसके चलते वह दूसरे रास्ते से गांव जाने के लिए निकल गए. इस दौरान रास्ते में पेड़ की टहनी पर लटक रहे मधुमक्खी के छत्ते से बस टकरा गई.

पढ़ें. जलझूलनी एकादशी पर निकल रही यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, 40 लोग आए चपेट में

लोगों ने बताया कि रास्ता खराब होने की वजह से बस बेहद धीमी गति से चल रही थी. इतने में ढेर सारी मधुमक्खियां बस के (Honey bee attack on Bus) अंदर घुस गई और सभी यात्रियों को बुरी तरह काट लिया. अचानक मधुमक्खियों का हमले से बस में बैठे सभी यात्रियों में कोहराम मच गया. चालक-परिचालक सहित बस के अंदर सवार यात्रि जान बचाने के लिए बस से कूद कर खेतों में छिपने का प्रयास करने लगे. लेकिन मधुमक्खियों ने काफी देर तक लोगों का पीछा नहीं छोड़ा. कई महिलाएं एवं पुरुष मौके पर ही बेहोश हो गए, वहीं कई के हाथ पैर और चेहरे पर सूजन आ गई.

एंबुलेंस और निजी साधनों से पहुंचे अस्पताल :घटना के बाद कई पीड़ित काफी देर तक खेतों में ही बेहोश पड़े रहे. इस दौरान महादेव निवासी ग्रामीण मदद के लिए आगे आए और मधुमक्खियों से बच बचाकर जैसे तैसे घायलों को होश में लाने की कोशिश करते रहे. इस दौरान एसडीएम ललित मीणा के निर्देश पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए बाड़ी के अस्पताल ले जाया गया है. वहीं एक निजी गाड़ी से घायलों को बाड़ी भिजवाया गया है. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details