धौलपुर.जिले की चंबल नदी में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के भाजपा के पूर्व महामंत्री ने छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि पूर्व महामंत्री कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. चंबल नदी की पुल पर स्कूटी और सुसाइड नोट देखकर पुलिस को घटना की जानकारी हुई. पुलिस ने स्कूटी के नंबर से नाम ज्ञात कर परिजनों को जानकारी दी. जिसे सुनकर परिजन चंबल नदी के पास पहुंच गए. जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृतक के शव को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है. चंबल नदी पुल के नीचे घड़ियाल और मगरमच्छ क्षेत्र होने से स्थानीय गोताखोरों को भारी परेशानी हो रही है.
मृतक के भाई राजेश गुप्ता ने बताया कि उसका बड़ा भाई 60 वर्षीय नरेश गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी मुरैना पिछले एक साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. जिसके कारण वह काफी तनाव में रहते थे. मंगलवार को नरेश गुप्ता ग्वालियर चिकित्सक को दिखाने गये थे. राजेश ने आगे बताया कि जांच के बाद चिकित्सक ने भाई का चेकअप कर कैंसर के पूरे शरीर में फैलने की बात कही थी. जिसे सुनकर भाई भारी परेशान हो गए और डिप्रेशन में चले गये. वहीं, डॉक्टर को दिखाकर भाई घर पहुंच गये थे, लेकिन मंगलवार रात करीब 11 बजे के आसपास घर के सभी सदस्यों को सोता हुआ छोड़कर स्कूटी उठाकर घर से निकल गये.