बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी नगर पालिका मंडल की बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने सफाई व्यवस्था को लेकर अहम निर्णय लिया. इसमें ठेका पद्धति को समाप्त किए जाने और सभी सफाई कार्य स्वीपरों के हाथों में दिए जाने का सर्व सम्मति से फैसला लिया गया. साथ ही अतिक्रमण को लेकर प्रभावी कार्रवाई किए जाने और आवारा गोवंश एवं बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्णय लिए हैं.
बैठक के दौरान पार्षदों ने पार्षदों का मानदेय बढ़ाए जाने के साथ नगर के प्रवेश द्वारों के सौंदर्यीकरण और डिवाइडर लगाने की बात को भी नगर पालिका मंडल की अध्यक्ष कमलेश जाटव के समक्ष रखा. बैठक को संबोधित कर नगर पालिका मंडल की अध्यक्ष कमलेश जाटव ने कहा कि आज पार्षदों के साथ में यह मेरी पहली बैठक है. जो भी समस्याएं वार्ड पार्षदों ने बैठक में रखी है. उन सभी समस्याओं का समय रहते निस्तारण करवाया जाएगा और आगे भी जो भी समस्या सामने आएगी उनका भी समय रहते निस्तारण कराया जाएगा.