राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Crime News: आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल - Fight between two parties in mutual dispute

Dholpur Crime News: धौलपुर जिले में कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-ड़डों से हमला कर दिया. इस हमले में 2 महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए.

Dholpur News,  Dholpur crime News
आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Apr 6, 2022, 3:35 PM IST

धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव में निधेरा खुर्द में बुधवार को दो पक्षों में हुए आपसी विवाद (Fight between two parties in mutual dispute) के बाद जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में 2 महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

घायल महिला रामवती पत्नी जगन प्रसाद ने बताया कि उसके घर के बाहर गांव का ही पड़ोसी संजय अपने परिजनों के साथ गाली दे रहा था. उसने गाली गलौच का विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गया. आरोपियों लाठी-डंडों से जानलेवा हमला (Dholpur Crime News) कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में रामवती समेत 30 वर्षीय जितेंद्र पुत्र जगदीश एवं 25 वर्षीय माधुरी पत्नी मुरली घायल हो गए. हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. परिजनों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल पक्ष ने कौलारी थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया घायलों का मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details