धौलपुर. मंदिर के आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. पुलिस और प्रशासन द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि एनएच 123 के बगल हनुमान जी मंदिर के पास चंबल लिफ्ट परियोजना का खुले में प्लास्टिक के पाइपों का गोदाम बना हुआ था.
यहीं अचानक प्लास्टिक के पाइपों में आग लग गई. पल भर में लगी आग ने इतना भयानक रूप लिया है कि आसमान में धूल के गुबार दिखाई दे रहे हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं. आग को बुझाने की प्रशासन मशक्कत कर रहा है. खबर लीखे जाने तक अभी आग का रूप बढ़ता ही जा रहा था. चार दमकल की गाड़ियां अलग-अलग एंगल से आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
पढ़ें :बाड़मेर: जसोल दर्शन के लिए जा रहे थे, बस ने मारी पिकअप को टक्कर... एक महिला की मौत 9 घायल
अभी तक मिली जानकारी में कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. उधर सड़क किनारे लगी आग से प्रशासन ने एनएच 123 हाईवे को बंद करा दिया है. यातायात कन्वर्ट कर छाबनी की तरफ से निकाला जा रहा है.
भीषण आग...करोड़ों का नुकसान... जांच के आदेश...
गौरतलब है कि धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 के पास लाठ खेड़ा हनुमान जी मंदिर के बगल में चंबल लिफ्ट परियोजना के प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी थी. जिसके बाद पल भर में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि आसमान में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई देने लगा. आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.
चार दमकल की गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कंपनी का करीब 4 से 5 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने हालातों का जायजा लेकर जांच के आदेश दिए हैं.