राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, खराब हो रही रबी की फसल - Gram and Vegetable Crops

धौलपुर जिले के बसई नवाब उप तहसील इलाके के किसानों को पार्वती डैम से पानी नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से किसानों को रबी की फसल पकाने में कड़ी मशक्कत उठानी पड़ रही है. विद्युत विभाग ट्यूबवेल चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति भी नहीं कर रहा है. रबी की फसलों में सरसों, गेहूं, आलू, मटर एवं चना की फसल खेतों में लहराने लगी हैं. लेकिन सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिल रहा है.

water for irrigation in Dhaulpur, farmers are not getting water, water for irrigation, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, धौलपुर मे किसानों नहीं मिल रहा पानी
किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी

By

Published : Jan 3, 2021, 6:57 PM IST

धौलपुर. जिले में सरसों, गेहूं, मटर, चना और सब्जियों की फसलें बचाने के लिए किसानों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक महीने पहले सिंचाई विभाग ने आंगई पार्वती डैम से मुख्य नहर में पानी रिलीज किया था. पानी बसेड़ी उपखंड एवं सैपऊ उपखंड इलाके के किसानों तक ही सीमित रह गया. ऐसे में बसई नवाब उप तहसील एवं कौलारी थाना इलाके के करीब 2 दर्जन से अधिक गांव नहर के पानी की आस लगाए बैठे हैं.

पार्वती मुख्य नहर से भगोरा हेड माइनर, राजौरा खुर्द माइनर, तसिमो माइनर, कनासिल माइनर और परौआ माइनर से जुड़े गांव के किसानों को सिंचाई विभाग पानी दे रहा है. बसई नबाव और कौलारी इलाके के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. उधर विद्युत निगम भी बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं कर रहा है. जिससे किसान निजी संसाधनों पर निर्भर हो गए हैं.

नाराज कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोले BJP के पूर्व मंत्री, कहा- गुलाबचंद कटारिया को दूसरे की थाली में अधिक घी नजर आता है

किसान श्याम लाल ने बताया महंगे खाद बीज और कीटनाशक डालकर रबी फसल की बुवाई कर मंजिल तक पहुंचाया है. मौजूदा वक्त में गेहूं सरसों आलू चना मटर की फसल खेतों में लहराने लगी है. शुरुआती तौर पर फसल के लक्षण काफी अच्छे दिखाई दे रही है. रवि की सभी फसलों के पौधे अच्छी तरह अंकुरित होकर विकसित स्वरूप लेकर पकाव की स्थिति तक पहुंच रहे हैं लेकिन जिन किसानों के पास सिंचाई के खुद के संसाधन नहीं है उनको फसल पकाव तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:पोकरण के आसमान में पहली बार कलाबाजियां दिखाएगा राफेल, भारत-फ्रांस के बीच 19 जनवरी से युद्धाभ्यास

किसानों ने बताया कि दिन रात एक कर रबी की फसल को तैयार की है लेकिन अब वो बर्बादी की कगार पर है. किसानों का कहना है कि ट्यूबेल द्वारा भाड़े पर पानी लेने की भी व्यवस्था है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details