राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: वेतन कटौती आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर विधायक के घर का घेराव, सीएम के नाम दिया ज्ञापन - Rajasthan News

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर संयुक्तकर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से वेतन कटौती को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तीसरे चरण में विधायक का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की. वहीं विधायक मलिंगा ने मुख्यमंत्री को इस विषय में पत्र लिखने का आश्वासन दिया.

धौलपुर न्यूज, Dholpur news, Opposition to pay cut order, siege of Girraj Singh Malinga house
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा गिर्राज सिंह मलिंगा के घर का घेराव

By

Published : Sep 20, 2020, 10:38 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी उपखण्ड पर रविवार को संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के की ओर से कोरोना काल में वेतन कटौती आदेश और उपार्जित अवकाश के नगदीकरण पर रोक लहाने को लेकर कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. आंदोलन के तीसरे चरण में संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति से जुड़े शिक्षक संगठनों, कर्मचारी संगठनों, महासंघों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक के निवास पर उनका घेराव किया. जिसके बाद अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. आक्रोशित कर्मचारियों ने घेराव के दौरान सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा गिर्राज सिंह मलिंगा के घर का घेराव

संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी और शिक्षक नेता सुरेश भारद्वाज ने बताया कि, सरकार द्वारा माह सितंबर 2020 से अनिश्चित काल के लिए कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एक और दो दिन के वेतन की कटौती करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उपार्जित अवकाश के नगदीकरण पर रोक लगाई है. जिससे पूरे राजस्थान के कर्मचारियों और शिक्षकों में बेहद रोष व्याप्त है.

साथ ही कहा कि, कर्मचारी वर्ग पिछले 15 दिन से आंदोलन कर रहा है और सरकार से मांग कर रहा है कि, कोरोना के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से कटौती नहीं की जाए. लेकिन अभी सरकार की ओर से कर्मचारियों की बाजिव मांग को अनसुना किया जा रहा है. जिससे धीरे-धीरे कर्मचारी वर्ग में और ज्यादा रोष बढ़ रहा है.

भारद्वाज ने बताया कि बिना आपातकाल घोषित किए सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन से कटौती नहीं की जा सकती है. सरकार द्वारा कोविड-19 के नाम पर जो कटौती की जा रही है. वह न्याय संगत नहीं है और न ही विधि के अनुकूल है. भारद्वाज ने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से वित्तीय स्थिति सामान्य हो रही है, ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के वेतन से कटौती करना कर्मचारियों के साथ अन्याय है. जिसे कर्मचारी वर्ग सहन नहीं करेगा. भारद्वाज ने बताया कि आज कर्मचारी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के निवास पर पहुंचे और उनका घेराव कर,वहां पर कर्मचारियों ने कर्मचारी एकता के नारों के साथ-साथ वेतन कटौती आदेश वापस लेने के नारे लगाए एवं प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें:पपला गुर्जर गैंग के बदमाश बलजीत गुर्जर की जेल में बिगड़ी तबीयत, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

कर्मचारी नेताओं ने विधायक से वेतन कटौती आदेश को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की मांग रखी और मुख्यमंत्री को वेतन कटौती नहीं करने के लिए पत्र लिखने को कहा. जिस पर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने उपस्थित कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, वेतन कटौती के संबंध में कर्मचारियों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. वेतन कटौती नहीं करने के संबंध में पत्र भी मुख्यमंत्री को लिखा जाएगा.

इस मौके पर विधायक का घेराव करने एवं ज्ञापन देने वालों में पुष्पेंद्र शर्मा, विष्णु पाराशर, कल्लू खान, दीनदयाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, चिकित्सक, मंत्रालयिक कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों और संगठनों से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details