धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के महादेव मार्ग पर हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे विद्युत कर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत (Electricity worker dies due to current) हो गई. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा.
जानकारी के मुताबिक भीमसेन (35) पुत्र वैजनाथ निवासी कांकोली सैपऊ कस्बा स्थित महादेव मार्ग पर हाईटेंशन लाइन पर मेंटेनेंस का काम कर रहा था. लेकिन जीएसएस कार्यालय से अज्ञात बिजली कर्मी ने ऑफ शटडाउन को ऑन कर दिया. इससे हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा विद्युत कर्मी झुलस गया. विद्युत कर्मी के पोल से नीचे गिरने पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसे भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.