धौलपुर. भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गोड़ गुरुवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने शहर की राठौर कॉलोनी में पाए गए कोरोना मरीज के कारण लगाए गए कर्फ्यू के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके सहित बफर जोन एरिया में लगाए गए कर्फ्यू की पालना कराने के सख्ती से निर्देश दिए.
डीआईजी ने राठौर कॉलोनी पर तैनात पुलिस के जवानों से भी हालातों का जायजा लिया. राठौर कॉलोनी के निरीक्षण के बाद डीआईजी शहर के निरीक्षण के लिए निकल गए. शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए डीआईजी ने लॉकडाउन की पालना के हालातों का भी जायजा लिया. उसके बाद मध्य प्रदेश सीमा सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर पहुंचे. जहां सीमा के अंदर आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए.
डीआईजी ने पुलिस के जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए. साथ ही पुलिस के अधिकारियों सहित जवानों को मास्क लगाकर ड्यूटी करने के भी आदेश दिए. इस दौरान डीआईजी ने धौलपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस ने सराहनीय काम किया है. इस संकट की घड़ी एवं विपरीत परिस्थितियों में पुलिस का हौसला वाकई काबिले तारीफ रहा है.