धौलपुर.राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने निजी निवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि पीछले चार दिनों से प्राकृतिक प्रकोप की बजह से राजाखेड़ा क्षेत्र की चार पंचायतों के आदमी बाढ़ से घिरे हुए है. प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर खाने-पिने और रहने की व्यबस्था में पूरा सहयोग किया है.
विधायक बोहरा ने कहा बाढ़ आपदा में प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा है. आपदा में फंसे हुए लोगों के लिए मेडिकल टीम गांव-गांव पहुंच रही है. जिन गावों में विधुत सेवा ठप पड़ी हुई है. पानी कम होने पर विधुत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी. बाढ़ आपदा में विधुत निगम के ट्रांसफार्मर जल चुके है. जिससे निगम को भारी नुकसान हुआ है. उसके अलावा बाढ़ आपदा से अधिकंश सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके है. जिनकी मरम्मत कराई जाएगी. बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन और रेस्क्यू टीम की ओर से घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. विधायक बोहरा ने कहा कि मैंने खुद इलाके में भ्रमण कर नाव में बैठकर बाढ़ आपदा में फंसे हुए लोगों के हालात का जायजा लिया है.