राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा MLA 'रोहित बोहरा' ने बाढ़ से प्रभावित फसल के लिए मुआवजे की मांग की

धौलपुर के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने बाढ़ आपदा से प्रभावित फसल की गिरदावरी करावाकर उचित मुआवजे की सरकार से मांग रखी है. उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा से प्रभावित लोगों को मदद की जाएगी. साथ ही सरकार की ओर से खराब हो गए फसल को सर्वे करवाई जाएगी.

dholpur news, rajkheda mla, धौलपुर न्यूज, बाढ़ से प्रभावित फसल

By

Published : Sep 19, 2019, 2:45 PM IST

धौलपुर.राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने निजी निवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि पीछले चार दिनों से प्राकृतिक प्रकोप की बजह से राजाखेड़ा क्षेत्र की चार पंचायतों के आदमी बाढ़ से घिरे हुए है. प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर खाने-पिने और रहने की व्यबस्था में पूरा सहयोग किया है.

राजाखेड़ा MLA रोहित बोहरा ने बाढ़ से प्रभावित फसल के लिए मुआवजे की मांग की

विधायक बोहरा ने कहा बाढ़ आपदा में प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा है. आपदा में फंसे हुए लोगों के लिए मेडिकल टीम गांव-गांव पहुंच रही है. जिन गावों में विधुत सेवा ठप पड़ी हुई है. पानी कम होने पर विधुत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी. बाढ़ आपदा में विधुत निगम के ट्रांसफार्मर जल चुके है. जिससे निगम को भारी नुकसान हुआ है. उसके अलावा बाढ़ आपदा से अधिकंश सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके है. जिनकी मरम्मत कराई जाएगी. बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन और रेस्क्यू टीम की ओर से घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. विधायक बोहरा ने कहा कि मैंने खुद इलाके में भ्रमण कर नाव में बैठकर बाढ़ आपदा में फंसे हुए लोगों के हालात का जायजा लिया है.

यह भी पढ़ें- सीकर: श्रीमाधोपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया PM मोदी का जन्मदिन

आपदा से लोगों का भारी नुकसान हुआ है. लोगों के मकान भी धराशाई हो गए है. वोहरा ने कहा कि ग्रामीणों के लिए बिशेषकर पशुधन के लिए चारे की व्यबस्था करनी पड़ेगी. इसके लिए पहले से ही बेटनरी चिकित्सकों को आदेशित कर दिया है, जिससे बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों को मदद मिल सके. विधायक वोहरा ने राजस्थान सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ आपदा में किसानों की बर्बाद फसल की गिरदावरी कराई जाए. उसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पटवारी से सर्वे कर उचित मुआवजा मिल सके. जिससे आपदा से प्रभावित परिवारों को मदद मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details