धौलपुर.जिले की कौलारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 साल से फरार चल रहे 2 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले चार साल से चोरी, मारपीट, जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य संगीन मामलों में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर परौआ गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तर में आए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है.
4 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार कौलारी थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पिछले 11 माह के अंतर्गत करीब 50 से अधिक कुख्यात इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
पढ़ें-Online ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर गिरफ्तार...खुद को सेना का जवान बताकर देते थे घटना को अंजाम
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना इलाके के गांव परौआ निवासी 2 हजार के शातिर इनामी बदमाश दिलीप सिंह पुत्र अमर सिंह ठाकुर पिछले 4 वर्ष से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी लंबे समय से प्रयास कर रही थी. बुधवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बदमाश दिलीप ठाकुर गांव में आया हुआ है.
जिस पर पुलिस ने गांव में जाल बिछाया और बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ और अनुसंधान के दौरान बदमाश से अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.