राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति को किया गिरफ्तार, 5 वर्ष से पत्नी को दे रहा था यातनाएं - dholpur news

धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस ने दहेज प्रकरण में दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के मुरैना के सुमावली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले पांच वर्षों से पीड़िता पर दहेज के लिए दबाव बना कर यातनाएं भी देता था.

धौलपुर पुलिस खबर, dowry greedy husband , dowry case in dholpur

By

Published : Oct 19, 2019, 2:34 PM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने दहेज के लोभी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 5 वर्ष से अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति को किया गिरफ्तार

प्रकरण में जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि सैपऊ कस्बा के पुराना बाजार निवासी 25 वर्षीय विवाहिता सोनिया पुत्री रंजन तिवारी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के समक्ष दर्ज कराए मामले में पीड़िता ने बताया कि उसका पति सतीश निवासी सुमावली जिला मुरैना मध्य प्रदेश पिछले 5 वर्ष से उस पर दहेज लाने के लिए दबाव बना रहा था. आरोपी पति पीड़िता से मारपीट कर यातनाएं भी देता था.

पढ़ें:सीएम गहलोत ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण में दी बड़ी राहत, जमीन की बाध्यता हटाई, अब केवल वार्षिक आय ही पात्रता का आधार

पीड़िता ने कुछ दिन पूर्व सैपऊ थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस की ओर से मामले में अनुसंधान किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सतीश को सुमावली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498, 406 में मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details