राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 20 हजार लीटर कच्ची शराब को किया नष्ट

धौलपुर में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने करीब 20 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया है. वहीं पुलिस जाप्ते को देखकर शराब माफिया मौके से फरार हो गए.

Excise Department took action in Dholpur
धौलपुर में अवैध शराब पर कार्रवाई

By

Published : Apr 4, 2020, 4:23 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के आदर्श गांव में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस जाप्ते को देखकर शराब माफिया मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से शराब की भट्टियों के साथ करीब 20 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट कराया है. सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध शराब के कारोबार को पुलिस ने जेसीबी मशीन से नेस्तनाबूद कर दिया है. शराब माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने की बात कही है.

धौलपुर में अवैध शराब पर कार्रवाई

सदर थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में अपराधियों और शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. पुलिस को सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र के आदर्श गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग और कोतवाली थाना पुलिस को साथ लेकर टीम गठित की गई. भारी पुलिस बल के साथ आदर्श गांव पहुंचकर अवैध शराब के कारोबार को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इनामी बदमाश गिरफ्तार

सरकारी जमीन पर अनाधिकृत तरीके से भट्टियों पर शराब बनाई जा रही थी. पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई देख शराब माफिया मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाया. जेसीबी मशीन की मदद से सभी शराब की भट्टियों को तहस नहस करा दिया. पुलिस ने मौके से करीब 20 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट कराया है. वहीं शराब माफिया भागने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details