धौलपुर. जिला पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कुख्यात दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य और 5000 के इनामी बदमाश रवि कुशवाहा समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक सिंगल शॉट 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, दो मैगजीन और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पढ़ें-उदयपुर: लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटे लुटेरे, तीन लोगों को शिकार बनाकर लूटे पर्स और मोबाइल
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. जिला पुलिस ने शुक्रवार देर शाम फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
कुख्यात दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य 5000 के इनामी बदमाश रवि कुशवाहा समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने धौलपुर जिले से बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश रवि कुशवाह पुत्र सुरेश कुशवाहा निवासी खूबी पुरा थाना इलाका मनिया हार्डकोर अपराधी है, जिस पर जिला पुलिस की तरफ से ₹5000 का इनाम घोषित किया हुआ था.
इसके अलावा पुलिस ने रविंद्र ठाकुर पुत्र रामवीर ठाकुर निवासी घड़ी बिनती पुरा थाना मनिया, हरिकिशन पुत्र भगवान सिंह पंडित निवासी कुतकपुर थाना कंचनपुर से एक पिस्टल दो मैगजीन व 16 जिंदा कारतूस एवं अनिल पुत्र राम अवतार ठाकुर निवासी विचोला की मड़ैया थाना राजाखेड़ा से एक सिंगल शॉट मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एसपी ने बताया चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.