राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

धौलपुर शहर में प्रसव के दौरान प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते ही प्रसूता की जान गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

prasuta maut dholpur, धौलपुर में प्रसूता की मौत
prasuta maut dholpur, धौलपुर में प्रसूता की मौत

By

Published : Mar 12, 2021, 12:25 PM IST

धौलपुर. शहर के गुलाब बाग पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराये जाने और आरोपी चिकित्सक सहित मेडिकल स्टाफ की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा

जानकारी के अनुसार जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के चिलाचोन्द गांव निवासी मृतका कमलेश पत्नी कल्ली हरिजन को बीती रात प्रसव पीड़ा हुई. इस पर उसे आंगई पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन परिजन प्रसूता को गुलाब बाग के पास स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये, जहां महिला को भर्ती करने के बाद ऑपरेशन किये जाने के नाम पर 28000 रुपये का खर्चा बताया गया.

पढ़ेंःझुंझुनू : उदयपुरवाटी के लाल नायब सूबेदार नरेश शर्मा देश के लिए शहीद

परिजनों ने प्रसव के लिए अस्पताल का भुगतान कर दिया लेकिन महिला के डिलीवरी के बाद मौत हो गई. इसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने उसकी तबीयत बिगड़ने की बात कहकर एंबुलेंस में मृतका, नवजात बच्चे और परिजनों को बैठाकर रवाना कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ आक्रोश है. अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

पढ़ेंःजोधपुर में पानी की समस्या को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू

वाल्मिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. थनवार ने मामले में निष्पक्ष जांच के साथ जल्द से जल्द आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details