राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर कलेक्टर की रात्रि चौपाल, वर्क प्रोग्रेस पर की सहायता समूह की महिलाओं की प्रशंसा

धौलपुर कलेक्टर ने सैंपऊ क्षेत्र में सोमवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं जानकर उनका निवारण किया. वहीं चौपाल में सैंपऊ पंजाब नेशनल साखा के प्रबंधक को अनुपस्थिति पाने पर कलेक्टर ने फटकार लगा दी.

धौलपुर न्यूज, dholpur news

By

Published : Nov 11, 2019, 10:19 PM IST

धौलपुर. धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे के पंचायत समिति कार्यलय के पास जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल लेकर आमजन की समस्याओं का मौके पर निराकरण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

धौलपुर रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने बैंक कर्मचारियों को जमकर लगाई फटकार

चौपाल में आजीविका मिशन की ब्लॉक मैनेजर मधु शर्मा ने शिकायत करते हुए कहा कि सहायता समूह की महिलाएं बैंकों में खाते खुलवाने के लिए भटक रही हैं, सुबह से शाम तक ग्रामीण अंचल की महिलाएं जिला मुख्यालय स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा एवं एसबीआई शाखा के महीनों से चक्कर लगा रही हैं. लेकिन, बैंक में महिलाओं के खाते नहीं खोले जा रहे हैं. जिससे स्वयं का रोजगार शुरू करने वाली महिलाएं परेशानी से गुजर रही है.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए धौलपुर के भागीरथ की पत्नी ने बेटी को दिया जन्म, शहर के लोग दे रहे बधाई

इसपर कलेक्टर ने बैंक के अधिकारियों को सख्ती से निर्देश देते हुए महिलाओं के समस्या समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने सैंपऊ पंजाब नेशनल साखा के प्रबंधक को अनुपस्थिति पाया तो भारी नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर ने कहा कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को सरकारी की योजनाओं के बारे जानकारी कैसे मिलेगी, जब शाखा प्रबंधक चौपाल में गैर हाजिर है.

वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा, महिलाओं और आमजन के लिए जारी की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना प्रचार प्रसार के नहीं मिल सकता है. चौपाल में प्रधानमंत्री जन धन योजना, बीमा योजना के बारे में भी विस्तार से लोगों को समझाया गया. कलक्टर ने बैठक में वर्क प्रोग्रेस शानदार पाए जाने पर सहायता समूह की महिलाओं की पीठ थपथपाई.

पढ़ें. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे जयपुर, महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों से कर सकते हैं मुलाकात

साथ ही बैठक में नुनहेरा आरी मढ़ा आदि गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बिजली समस्या से अवगत कराया.और किसानों ने बताया कि कृषि सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है. जिसका जेईएन मोहम्मद सैफ को तुरंत समस्या निराकरण के आदेश दिए. बैठक में एडीएम राजेंद्र वर्मा, एसडीएम हरी सिंह, लम्बोरा तहसीलदार गिरघर लाल मीणा, विकास अधिकारी रामबोल सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details