धौलपुर.कोरोना के तीव्र गति से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने शहर के आधा दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन का औचक निरीक्षण किया. मैरिज गार्डन में शादी समारोह के लिए पकवान और व्यंजन बनाए जा रहे थे. मैरिज होम की रसोइयों में भारी तादाद में पकवान सामग्री को देख कलेक्टर और एसपी बौखला गए. मैरिज होम संचालकों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई है.
बता दें, शादी समारोह कराने वाले आयोजक और हलवाइयों को कलेक्टर द्वारा पाबंद किया है. शहर के मैरिज होम गार्डन का निरीक्षण कर कलेक्टर और एसपी सैपऊ कस्बे के बाजारों में पहुंचे. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं, चिकित्सालय पर तैनात दो चिकित्सा कर्मियों को सीएचसी से हटाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:कोरोना गाइडलाइन की पालना में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, SHO को लाइन हाजिर
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया, संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक्टिव केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर उसकी पालना कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया, राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत को साथ लेकर जिले के कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया, शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक मैरिज होम गार्डन का औचक निरीक्षण किया गया. सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत महज 50 लोगों की शादी समारोह में स्वीकृति दी गई है. लेकिन मैरिज होम गार्डन के अंतर्गत रसोइयों में भारी तादाद में पकवान बनाए जा रहे थे. कई मैरिज होम में तो 400 से 500 आदमी तक के भोजन की व्यवस्था कराई जा रही थी.