राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में 5 लोग घायल - Bike collision

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित रामसागर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने सभी घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.

5 bike riders injured in a clash of two bikes, dholpur news, धौलपुर न्यूज

By

Published : Nov 25, 2019, 6:33 PM IST

बाड़ी (धौलपुर)जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित रामसागर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार 5 लोग घायल हो गए. बता दें कि ग्राम पंचायत सहेड़ी के गांव सेमर कोटा निवासी मातादीन पुत्र बीरबल गुर्जर उम्र 26 वर्ष अपने साथ बाइक पर लखुआ गुर्जर और विजय सिंह को बाइक से अपने घर ले जा रहा था.

दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार 5 लोग घायल

बता दें कि राम सागर की तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार वकील पुत्र भगवान सिंह गुर्जर और बेताल सिंह पुत्र बिंदु सिंह गुर्जर सहित दोनों बाइकों के सवार घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया.

पढ़ेंःधौलपुर : तेज रफ्तार सफारी चालक ने एंबुलेंस कर्मियों को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

वहीं सामान्य चिकित्सालय पर तैनात चिकित्सकों ने घायल वकील पुत्र भगवान सिंह गुर्जर को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं अन्य घायलों का उपचार बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details