बाड़ी (धौलपुर)जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित रामसागर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार 5 लोग घायल हो गए. बता दें कि ग्राम पंचायत सहेड़ी के गांव सेमर कोटा निवासी मातादीन पुत्र बीरबल गुर्जर उम्र 26 वर्ष अपने साथ बाइक पर लखुआ गुर्जर और विजय सिंह को बाइक से अपने घर ले जा रहा था.
बता दें कि राम सागर की तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार वकील पुत्र भगवान सिंह गुर्जर और बेताल सिंह पुत्र बिंदु सिंह गुर्जर सहित दोनों बाइकों के सवार घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया.