राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police Action : इनामी डकैत भोंटा गुर्जर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार...

धौलपुर की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने 14000 के इनामी डकैत रामगोपाल को रविवार को (Dholpur Police Action) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैत के पास से अवैध हथियार सहित कारतूस बरामद किए हैं.

Dholpur Police Action
Dholpur Police Action

By

Published : Nov 21, 2022, 3:58 PM IST

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान कार्रवाई (Dholpur Police Action) करते हुए 14000 के इनामी डकैत रामगोपाल उर्फ भोंटा गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा, 9 जिंदा व 3 मिस कारतूस भी बरामद किए हैं.

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया जिलेभर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया (Ramgopal arrested in encounter in Dholpur) जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि 14000 का इनामी डकैत रामगोपाल उर्फ भोंटा पुत्र समुद्र सिंह निवासी चिली पुरा कस्बा नगर गांव में आया हुआ है. सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. लेकिन गांव के बाहर जंगल में डकैत ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली दागना शुरू कर दिया. करीब 1 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद डकैत रामगोपाल उर्फ भोंटा गुर्जर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

इनामी डकैत रामगोपाल मुठभेड़ में गिरफ्तार

पढ़ें. गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर, SMS अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा, 9 जिंदा व 3 मिस कारतूस भी बरामद कर लिए. एसपी ने बताया डकैत के खिलाफ उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस की तरफ से बिहार एवं मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से 2000, राजस्थान की करौली पुलिस की तरफ से 2000 एवं धौलपुर पुलिस की तरफ से 5000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. डकैत एक हार्डकोर अपराधी है, उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी एवं रंगदारी जैसे संगीन मामलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details