राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री के बेटे के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

धौलपुर में करीब एक साल पहले दो पुलिसकर्मियों का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया था. मामले में गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.

राजस्थान की खबर  dholpur news  rajasthan news  अपहरण कर मारपीट का मामला  Kidnapping and assault case  एसपी केसर सिंह शेखावत  SP Kesar Singh Shekhawat  विधायक एदल सिंह कंषाना  MLA Edal Singh Kanshana  बंकू कंषाना  Bunku Kanshana  मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री
मंत्री के बेटे के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

By

Published : Oct 1, 2020, 9:18 PM IST

धौलपुर.8 अक्टूबर, 2019 की देर रात गश्त कर रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने के मामले में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना के साथ आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. बंकू कंषाना पुत्र ऐदल सिंह कंषाना, नरेश पुत्र सुल्तान, उम्मेद पुत्र निहाल, रामराज पुत्र रामनिवास, कृष्णा पुत्र सुल्तान और छोटा उर्फ छोटू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. एसपी केसर सिंह शेखावत को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मिलते ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुरैना में पुलिस टीम भेज दी है.

मंत्री के बेटे के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

बता दें कि धौलपुर के दो पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से मारपीट करने के मामले में शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा नंबर 405/19 में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 395 और 397 में मामला दर्ज किया था. इसमें धौलपुर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बंकू कंषाना सहित 6 लोग फरार चल रहे थे. उनके खिलाफ गुरुवार को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. ऐदल सिंह कंषाना मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली से विधायक हैं. वर्तमान में शिवराज सरकार में मंत्री हैं और बंकू कंषाना इनका पुत्र है.

क्या था मामला?

मामला यूं है कि धौलपुर में 8 अक्टूबर, 2019 की देर रात गश्त कर रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों का अपहरण और बेरहमी से मारपीट करने के मामले में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधायक और मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू का नाम सामने आया था. घायल पुलिस जवान हरिओम यादव और विजय पाल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि रात्रि गश्त के दौरान दोनों कांस्टेबल को पीछे से आई कार और बाइकों में सवार 14 बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया. उसके बाद कार में सवार बदमाशों ने दोनों कांस्टेबल को कार में डाल लिया. जबकि एक आरोपी उनकी बाइक को लेकर चला गया.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: आपसी रंजिश में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

घायल जवानों द्वारा दिए गए बयान में बताया गया था कि सभी आरोपी दोनों जवानों को लेकर बाबा देवपुरी के पास स्थित जंगलों में चले गए. जहां उन्होंने फोन का स्पीकर खोलकर सुमावली विधायक एदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना से बात की. इस बातचीत में बंकू कंषाना के इशारे पर आरोपियों ने दोनों जवानों की बेरहमी से मारपीट कर दी. घायल जवानों ने बताया कि इस दौरान बंकू कंषाना ने दोनों पुलिस कर्मियों को ग्वालियर में उसके पास लाने के लिए कहा. लेकिन आरोपी दोनों को मृत समझकर मौके से भाग गए. देर रात को होश आने के बाद दोनों पुलिसकर्मी जैसे-तैसे चंबल किनारे स्थित अजीतपुर गांव पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःसिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, 4 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया आरोपी

जहां ग्रामीणों की सूचना पर धौलपुर पुलिस दोनों घायल कांस्टेबलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. मामले को लेकर एसपी के मुताबिक घायल जवानों के बयानों के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे में सुमावली विधायक एदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना के इशारे पर अपहरण और मारपीट की बात सामने आई थी. सभी आरोपी मध्यप्रदेश में बजरी परिवहन करने में संलिप्त पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details