धौलपुर.8 अक्टूबर, 2019 की देर रात गश्त कर रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने के मामले में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना के साथ आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. बंकू कंषाना पुत्र ऐदल सिंह कंषाना, नरेश पुत्र सुल्तान, उम्मेद पुत्र निहाल, रामराज पुत्र रामनिवास, कृष्णा पुत्र सुल्तान और छोटा उर्फ छोटू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. एसपी केसर सिंह शेखावत को कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मिलते ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुरैना में पुलिस टीम भेज दी है.
बता दें कि धौलपुर के दो पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से मारपीट करने के मामले में शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा नंबर 405/19 में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 395 और 397 में मामला दर्ज किया था. इसमें धौलपुर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बंकू कंषाना सहित 6 लोग फरार चल रहे थे. उनके खिलाफ गुरुवार को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. ऐदल सिंह कंषाना मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली से विधायक हैं. वर्तमान में शिवराज सरकार में मंत्री हैं और बंकू कंषाना इनका पुत्र है.
क्या था मामला?
मामला यूं है कि धौलपुर में 8 अक्टूबर, 2019 की देर रात गश्त कर रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों का अपहरण और बेरहमी से मारपीट करने के मामले में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली विधायक और मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू का नाम सामने आया था. घायल पुलिस जवान हरिओम यादव और विजय पाल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि रात्रि गश्त के दौरान दोनों कांस्टेबल को पीछे से आई कार और बाइकों में सवार 14 बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया. उसके बाद कार में सवार बदमाशों ने दोनों कांस्टेबल को कार में डाल लिया. जबकि एक आरोपी उनकी बाइक को लेकर चला गया.