राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव-2020 : धौलपुर की राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय...बीजेपी 11 सीटों पर सिमटी - Rajkheda municipal election

धौलपुर की राजाखेड़ा नगरपालिका में 32 वार्ड़ों के लिए हुए चुनाव की मतगणना रविवार को गई. जिसमें कांग्रेस ने 17, बीजेपी ने 11 निर्दलीय ने 3 और बसपा ने 1 सीट पर कब्जा जमाया है. परिणाम से कांग्रेस उत्साहित है क्योंकि राजाखेड़ा नगरपालिका में अब कांग्रे का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें,नगर निकाय चुनाव-2020,  rajasthan latest hindi news
राजाखेड़ा नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को मिला जनता का साथ

By

Published : Dec 13, 2020, 5:23 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा नगरपालिका के 32 वार्डों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के बाद रविवार को हुई मतगणना में कांग्रेस ने 17, बीजेपी ने 11 निर्दलीय ने 3 और बसपा ने 1 सीट पर बहुमत प्राप्त किया है. वहीं, कांग्रेस के 3 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं.

राजाखेड़ा नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को मिला जनता का साथ

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. कांग्रेस को 20 सीटों पर स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब राजाखेड़ा नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है. जिसके बाद अब कांग्रेस को 20 सीट पर स्पष्ट बहुमत मिला है. राजाखेड़ा रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि नगर निकाय चुनाव-2020 को लेकर शुक्रवार को राजाखेड़ा नगर पालिका के 32 वार्डों के लिए मतदान हुआ था. जिसकी मतगणना रविवार को संपन्न हुई.

राजाखेड़ा नगरपालिका चुनाव परिणाम

चुनाव परिणाम के तहत वार्ड नंबर 1 से भारतीय जनता पार्टी के मदन पाल 258, वार्ड नंबर 2 से पिंकी 143, वार्ड नंबर 3 से सुमित्रा 249, वार्ड नंबर 4 से गजेंद्र पाल सिंह 172, वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के दिलीप कुमार 100, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के विजेंद्र सिंह 4, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी की कपूरी 80 वोटों से विजयी हुए. वहीं, वार्ड नंबर 8 से बीएसपी की रामबेटी 128, वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के सोनू झा 24, वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह 297, वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस की अर्चना 153, वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के रामेश्वर 16, वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के अफजल खां 42, वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस की मीरा देवी 103, वार्ड नंबर 15 से बीजेपी के दुशासन 82, वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस की रफीक खां 262, वार्ड नम्बर 18 से निर्दलीय उम्मीदवार पूजा ठाकुर 33, वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मीरा देवी 17, वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस की अंजाना खान 22, वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय उम्मीदवार मुनेंद्र सिंह 40, वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस के शैलेंद्र कुमार 25 वोटों से विजयी हुए.

पढ़ें-धौलपुर : कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के घर और समर्थकों पर किया हमला, उपद्रव में दो गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

वहीं, वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस की वीनस जैन 47, वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस की भारती 82, वार्ड नंबर 26 से कांग्रेस के जोगेन्द्र सिंह 87, वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस के नवल सिंह 69, वार्ड नंबर 28 से बीजेपी के लोकेंद्र सिंह 228, वार्ड नंबर 30 से कांग्रेस के तेज सिंह 254, वार्ड नंबर 31 से कांग्रेस की संजू देवी 01, वार्ड नंबर 32 से बीजेपी के गोपीचंद 84, वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के सत्येंद्र कुमार 311 और वार्ड नंबर 34 से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रकांता 22 और वार्ड नंबर 35 से बीजेपी के जगदीश प्रसाद 92 वोटों से जीते. वहीं, वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या सिंह और वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस उम्मीदवार सीता और वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस के पवन कुमार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं.

रविवार को जारी हुए नगर निकाय चुनाव-2020 के परिणाम को लेकर जीते हुए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के चहरे पर जहां खुशी है तो वहीं, हारे हुए प्रत्याशियों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी गई. राजाखेड़ा नगर निकाय चुनाव 2020 में कांग्रेस को 20 सीटों पर स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब राजाखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना स्पष्ट माना जा रहा है. मतगणना के बाद राजाखेड़ा रिटर्निग अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने विजयी उम्मीदवारों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए.

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव को लेकर रिटर्न अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके बाद सोमवार और मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details