राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र के चंबल चेक पोस्ट पर सीओ और एएसआई हुए आमने-सामने

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंबल चेकपोस्ट के पास अवैध वसूली को लेकर सीओ सिटी दिनेश शर्माऔर एएसआई अमर सिंह आमने सामने हो गए. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

By

Published : Jun 30, 2019, 4:25 AM IST

धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चंबल चेक पोस्ट पर सीओ और एएसआई हुए आमने-सामने

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंबल चेकपोस्ट के पास पुलिस विभाग की बेहद ही शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सीओ सिटी दिनेश शर्मा पहुंचे तो देखा कि पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने 70 वर्षीय बुजुर्ग गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली कर रहा था. वहीं, चौकी पर तैनात एएसआई अमर सिंह यह सब नजारा देख रहे थे. सीओ ने शिकायत के आधार पर चुपके से स्टिंग ऑपरेशन किया था.

सीओ सिटी दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल चेकपोस्ट पर चौथ वसूली एवं अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कार्रवाई करने गया था तो मैंने करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली करता दिखा. वहीं, चेक पोस्ट पर बैठे एएसआई भंवरसिंह यह सब नजारा देख रहे थे.

वीडियो में जो नजारा दिख रहा है, उसके मुताबिक सीओ सिटी दिनेश शर्मा चुपके से चेक पोस्ट के पास पहुंच जाते हैं. जहां गाड़ियों की लंबी लाइन लग रही थी. सीओ ने मौके पर पहुंचकर 70 वर्षीय वृद्ध को पकड़ लिया और कार्रवाई करने लगे. सीओ जैसे ही अवैध वसूली करने वाले बुजुर्ग को अपने साथ ले जाने लगे तो एएसआई भंवरसिंह हाथ में पिस्टल लेकर सीओ के सामने आकर रोकने लगा और कहने लगा कि मैं उसको नहीं ले जाने दूंगा.

इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं यहां का सीओ हूं और एएसआई भंवरसिंह लगातार बौखलाता रहा. साथ ही सीओ के साथ बदतमीजी करता रहा. इसके बाद सीओ बुजुर्ग को हाथ में पकड़ कर गाड़ी में लगे वायरलेस सेट के पास पहुंच जाते हैं, जहां पुलिस कंट्रोल रूम से बात की जाती है. इसके बाद एएसआई भंवर सिंह चेकपोस्ट के अंदर चला जाता है और सीओ अवैध वसूली से पीड़ित गाड़ी चालकों को बुलाकर गाड़ी के बोनट पर कागजी कार्रवाई करने लगते हैं.

लेकिन इसके बाद भी एएसआई का खौफ और गुस्सा शांत नहीं होता है. सीओ के पास फिर से पहुंच जाता है और सीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई में व्यवधान डालता है. सीओ से जब अभद्रता सीमाओं से आगे निकल गई तो उन्होंने कहा कि आप बार-बार मुझे पिस्टल दिखा रहे हैं, मेरे सीने में गोली मार दो. लेकिन मैं अपना काम कानून के मुताबिक करूंगा. उसके बाद एएसआई भंवरसिंह बौखला का हुआ पुलिस चेक पोस्ट के अंदर चला जाता है. वहीं सीओ दिनेश शर्मा सभी गाड़ी के चालकों को मौके पर बुलाकर उनके नाम और मोबाइल नंबर के साथ पर्चा बयान लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट जाते हैं.

इस अवसर पर सीओ दिनेश शर्मा ने कहा कि एनएच-3 पर चौथ वसूली की शिकायतें आ रही थी. इस शिकायत पर वहां गया था. चेक पोस्ट पर वेरीफिकेशन के बाद कुछ कार्रवाई की थी. साथ ही सागरपारा चौकी पर कार्रवाई करते हुए पाया कि वहां लाइन हाजिर किया हुआ एएसआई भंवर सिंह अनाधिकृत रूप से था. एएसआई वहां पर कुछ प्राइवेट लोगों के साथ में मिलकर चौथ वसूली कर रहा था. चौथ वसूली करने वालों को रोका तो एएसआई भवर सिंह पिस्टल लेकर हमें धमकाने आ गया. उसके बाद में सदर इलाके में भी कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे थे. सदर थाने पर और कोतवाली थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के चंबल चेक पोस्ट पर सीओ और एएसआई हुए आमने-सामने
दूसरी ओर एएसआई भंवरसिंह सिंह ने कहा कि वो 27 जून को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगन डकैत की गिरफ्तारी करने के लिए गया था. लेकिन, उसके बाद पुलिस लाइन में ट्रांसफर हो गया. मैं सुबह करीब 9 बजे पुलिस चौकी पर पहुंचा तो मैं अंदर वर्दी को संभाल कर रख रहा था. उसी समय सीओ साहब अपने ऑफिस स्टाफ को लेकर पहुंच गए. सीओ साहब ने अपने स्टाफ के सहयोग से कट्टीयो की गाड़ियों को रोककर वीडियो क्लिपिंग बनवाई और एक बाबा को बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी में डालने लगे. इस दौरान बात गाली-गलौज और बदतमीजी भी की गई.

साथ ही एएसआई का ये भी कहना है कि सीओ साहब खुद गाड़ी चालकों को सिखाकर मेरे खिलाफ कार्रवाई करने लगे, क्योंकि मैं सीओ साहब के खिलाफ पहले ही परिवाद दे चुका हूं. वहीं, भंवर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो मुझसे 50 हजार की बंदी मांग रहे थे. इसी बात पर नाराज होकर मगाली गलौज करने लगे और मेरी नौकरी खराब करने की धमकी देने लगे. वहीं, पिस्टल मेरी चारपाई पर रखी हुई थी, उसे वहां छोड़ नहीं सकता था. इसलिए मेरे हाथ में लगी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details