राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नगर परिषद के कर्मचारियों और दुकानदारों में जमीन आवंटन को लेकर हुई हाथापाई

जिले में लगने वाले शरद महोत्सव को लेकर एक ओर जहां नगर परिषद की ओर से दुकानों के आवंटन के लिए बोली लगाई जा रही है. वहीं, गुरुवार को दुकानों के बोली के दौरान नगर परिषद कर्मचारी और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में जमीन आवंटन को लेकर हाथापाई, Scramble for land allocation in Dhaulpur

By

Published : Oct 18, 2019, 1:38 AM IST

धौलपुर. जिले में आगामी दिनों में लगने वाले शरद महोत्सव को लेकर एक ओर जहां नगर परिषद की ओर से दुकानों के आवंटन के लिए बोली लगाई जा रही है. वहीं, गुरुवार को दुकानों के बोली के दौरान नगर परिषद कर्मचारी और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई.

राशि जमा कराने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नगर परिषद के कर्मचारियों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद अन्य दुकानदारों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई.

जमीन आवंटन को लेकर दुकानदारों और नगर परिषद के कर्मचारियों में मारपीट

जानकारी के मुताबिक धौलपुर जिले में दीपावली के त्यौहार को लेकर शरद महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें दूरदराज से भी दुकानदार आते हैं और अपनी दुकान लगाते हैं. जिसके चलते नगर परिषद की ओर से दुकानों के आवंटन के लिए बोली लगाई जा रही हैं.

पढ़ें : कोटा: पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, वारदात CCTV में कैद

इस दौरान गुरुवार को दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि पूर्व में दुकानदारों को बोली की राशि का 25 प्रतिशत जमा कराकर दुकान आवंटन करने की बात कही गई थी. यहां तक कि गत दिन भी 25% जमा कराने के बाद ही दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई.

लेकिन गुरुवार को नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से 100 फीसदी राशि जमा कराने की बात कही जा रही थी. जिसका कुछ दुकानदारों ने विरोध किया तो नगर परिषद कर्मचारियों को ने एक दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. अचानक हुई हाथापाई के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही नगर परिषद सभापति भी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया. जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details