धौलपुर. वन विभाग की टीम एवं पुलिस ने सागरपारा चेक पोस्ट के पास संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के स्टॉक को जब्त किया है. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल को देख बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. मौके पर करीब 70 ट्रॉली चंबल बजरी को जब्त कर लिया गया है. बजरी माफिया को चिन्हित कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
वन विभाग के वन पालक रणवीर सिंह ने जानकारी दी कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का भारी तादाद में स्टॉक जीटी रोड के पास सागरपारा चेक पोस्ट के सामने किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. जंगली बबूल के पेड़ों में भारी तादाद में चंबल बजरी का स्टॉक किया हुआ था. मौके पर 70 से अधिक ट्रॉली बालू मिला है.