राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 ट्रॉली से अधिक चंबल बजरी जब्त - धौलपुर में बजरी माफिया

धौलपुर जिले में वन विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी के स्टॉक को जब्त किया है. अचानक हुई कार्रवाई को देखकर बजरी माफिया फरार हो गए, लेकिन मौके से करीब 70 ट्रॉली अवैध चंबल बजरी जब्त कर ली गई है. वहीं आरोपियों को चिह्नित किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

action of Dholpur Forest Department, Gravel mafia in Dholpur
वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : Oct 5, 2020, 10:25 PM IST

धौलपुर. वन विभाग की टीम एवं पुलिस ने सागरपारा चेक पोस्ट के पास संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के स्टॉक को जब्त किया है. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल को देख बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. मौके पर करीब 70 ट्रॉली चंबल बजरी को जब्त कर लिया गया है. बजरी माफिया को चिन्हित कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

वन विभाग के वन पालक रणवीर सिंह ने जानकारी दी कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का भारी तादाद में स्टॉक जीटी रोड के पास सागरपारा चेक पोस्ट के सामने किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. जंगली बबूल के पेड़ों में भारी तादाद में चंबल बजरी का स्टॉक किया हुआ था. मौके पर 70 से अधिक ट्रॉली बालू मिला है.

पढ़ें-डूंगरपुर हिंसा : उपद्रव भड़काने के मामले में BTP नेता हिरासत में, 16 उपद्रवी गिरफ्तार

प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. पुलिस बल को देख बजरी माफिया जंगल में फरार हो गए. वन विभाग ने जेसीबी मशीन से बजरी को ट्रकों में भरकर जब्त कर लिया है. आरोपी बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. जिनके खिलाफ वन विभाग द्वारा मामला दर्ज कराया जाएगा. वन पालक ने बताया बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. चंबल नदी के घड़ियाल एवं मगरमच्छ क्षेत्र में पूरी तरह से बजरी दोहन पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details