राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दबंगों ने खेत के चारों तरफ का रोका रास्ता, SP से लगाई न्याय की गुहार - SP Kesar Singh Shekhawat

धौलपुर के सैपऊ थाना एरिया में कुछ दबंगों ने एक गरीब परिवार के खेत में जाने-आने का रास्ता ही रोक दिया है. इन दबंगों से तंग आकर पीड़ित परिवार ने धौलपुर के एसपी के समक्ष शिकायत पेश की है.

दबंगों की दबंगई  सैपऊ थाना एरिया  एसपी केसर सिंह शेखावत  क्राइम न्यूज  धौलपुर में क्राइम  रास्ता रोकने का मामला  dholpur news  rajasthan news  crime news  SP Kesar Singh Shekhawat  Sapau Police Station Area
एसपी से लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Oct 12, 2020, 3:50 PM IST

धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी चटोला में दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार के खेत का रास्ता रोकने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट भी की गई है. पीड़ित ने परिवार को साथ लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

एसपी केसर सिंह शेखावत को दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले कई साल से उसका दो बीघा खेत बंजर पड़ा हुआ है. गांव के दबंग लोगों ने उसके खेत का चारों तरफ से रास्ता बंद कर दिया है. पिछले पांच साल से खेत फसल के अभाव में बंजर पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें:दबंग ने शराब के नशे में युवक को बेरहमी से पीटा, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया 10 अक्टूबर 2020 को वह अपने खेत में फसल बुवाई करने के लिए ट्रैक्टर से जुताई कराने के लिए जा रही थी. लेकिन गांव के करीब एक दर्जन से अधिक दबंग लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर रास्ता रोक दिया. आरोपियों ने ट्रैक्टर चालक और पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर भगा दिया. पीड़िता ने बताया घटना की रिपोर्ट स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष दी गई थी लेकिन पुलिस ने बिना कार्रवाई किए उन्हें लौटा दिया.

पुलिस और दबंग आपस में मिले हुए हैं जिस कारण पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दे रही है. पीड़ित परिवार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र पेश किया है, जिसके माध्यम से दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details