धौलपुर.जिले में रविवार को भगवान परशुराम की जयंती पर जिले के अखिल भारतीय एकता ब्राह्मण महासभा राजस्थान के तत्वाधान में 11 सौ दीपक जलाकर भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई. ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की जयंती को सेलिब्रेट करते हुए शहर के जरूरतमंद लोगों को पकवान बनाकर वितरित किए.
भगवान परशुराम की मूर्ति का श्रंगार कर ब्राह्मण समाज के लोगों ने दीपक जलाकर आरती उतारी. भगवान विष्णु के अवतार रहे भगवान परशुराम से ब्राह्मण समाज के लोगों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने की भी दुआ की.
पढ़ेंःराज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
इस अवसर पर अखिल भारतीय एकता ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष धनीराम शर्मा ने कहा कि विष्णु के अवतार रहे भगवान परशुराम के जन्मदिवस को बड़े आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया है. जन्मदिवस को सेलिब्रेट करते समय समाज के कुछ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. जिन्होंने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जन्मदिवस को मनाया.
शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 का खतरा बढ़ता जा रहा है. सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. जिसे लेकर कार्यक्रम को काफी संक्षिप्त में किया गया है. समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के मंदिर पहुंचकर ग्यारह सौ दीपक जलाकर आरती उतारी. भोग प्रसादी लगाकर जिला राज्य और देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने की दुआ की गई.
शर्मा ने बताया इस मौके पर समाज के लोगों ने निर्णय लेकर निजी खर्चे पर पकवान बनाने का आयोजन किया गया. पकवान बनाकर शहर के जरूरतमंद और अभावग्रस्त परिवारों को घर-घर जाकर वितरित किए गए. ब्राह्मण समाज के लोगों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन का सभी पालन करें.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार
ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपील में कहा कि अकारण और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. समाज में सोशल डिस्टेंस जरूर बनाए रखें. जिससे कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ा जा सके. इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.