राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हुआ धौलपुर, विधायक मलिंगा बोले- पुलिस और प्रशासन की मेहनत का नतीजा - Dhaulpur Corona Update

धौलपुर जिला रविवार को कोरोना मुक्त हो गया है. हालांकि जिले में 2 ही कोरोना पॉजिटिव थे, जो ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही जिलेवासियों में भय खत्म हो गया है. वहीं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने ईटीवी भारत से इसको लेकर खास बातचीत की. साथ ही लोगों से लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में रहने की अपील की.

कोरोना मुक्त धौलपुर  Corona free dholpur
रोरोना मुक्त हुआ धौलपुर जिला

By

Published : Apr 19, 2020, 11:22 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:30 PM IST

धौलपुर.धौलपुर जिला रविवार को कोरोना मुक्त हो चुका है. इसके साथ ही जिले भर के लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. लेकिन जिले के लोगों भय बना हुआ था. शहर निवासी 25 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव रविवार को आने के बाद जिला कोरोना मुक्त हो गया. ऐसे में चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है. धौलपुर जिला कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

इस दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस की कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि जिला आज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया. प्रशासन और पुलिस ने उत्तर प्रदेश की आगरा मध्य प्रदेश की मुरैना और भरतपुर जिले की बयाना सीमा पर विशेष निगरानी रखी. आवागमन को पूरी तरह से पुलिस ने बंद करा दिया. प्रशासन ने पूरी जिम्मेदारी के साथ लॉकडाउन की पालना कराई. जिससे कोरोना संक्रमित लोग जिले में नहीं आ सके. केवल 2 मरीज जिले में कोरोना संक्रमित पाए थे। जिनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है.

ये पढ़ें:राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना का शिकार हो रहे 20 से 30 साल की उम्र के युवाः रिपोर्ट

विधायक मलिंगा ने कहा धौलपुर जिले के लोग अब भयमुक्त हो चुके हैं. जिले के हालात अब सामान्य हो जाएंगे. धौलपुर जिला पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित हो चुका है. साथ ही विधायक ने कहा जिले की जनता को भी जिम्मेदारी निभानी होगी. लॉकडाउन की पालना करते हुए आवागमन को पूरी तरह से बंद करना होगा. जिससे कोरोना चक्र को तोड़ा जा सके.

ईटीवी भारत के माध्यम से की अपील

वहीं विधायक मलिंगा ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की पालना करते हुए समाज में उचित दूरी बनाए रखें. जिंदगी से बड़ा कोई भी काम नहीं है. जब हम जीवित ही नहीं रहेंगे तो किसके लिए कमाएंगे. लिहाजा लोग संक्रमण से बचने के लिए घरों में बंद रहे. गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.

ये पढ़ें:गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर

जरूरतमंदों को मिलेगी पूरी मदद

विधायक ने कहा समाज के किसी भी जरूरतमंद और अभावग्रस्त परिवार के लिए राशन और खाने की कमी नहीं आने दी जाएगी. सौ प्रतिशत गारंटी के साथ कोई भी व्यक्ति जिले का भूखा नहीं रहेगा. 55 लाख रुपए जिले के जरूरतमंद लोगों के लिए निजी स्तर पर एकत्रित किया था. जिसमें से अलग मदद की जा रही है. विधायक ने आमजन से कहा लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में ही बंद रहना है. जिससे इस वैश्विक महामारी पर जीत मिल सके.

Last Updated : May 25, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details