धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके के गांव खरगपुर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग हो गया. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 3 महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना इलाके के गांव खरगपुर में डोंगा राम और राम के मध्य पुराना विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों के परिवारों में संघर्ष हो चुका है. पीड़ित पक्ष के डोंगा राम ने बताया कि दो दिन पूर्व राम पक्ष के लोगों से तू-तू मैं-मैं हुई थी. जिसकी शिकायत स्थानीय सदर थाने में कराई थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया.
ऐसे में पुराने विवाद को लेकर बुधवार को फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले पथराव और लाठी भाटा जंग में डोंगा राम पक्ष के 35 वर्षीय देवी सिंह, 55 वर्षीय उषा, 32 वर्षीय ममता, 48 वर्षीय नथो देवी, 45 वर्षीय रामप्रकाश, 32 वर्षीय मिथिलेश, 30 वर्षीय मुकेश कुमार और 44 वर्षीय विनोद कुमार घायल हो गए.
पढ़ेंः सूरतगढ़: सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप, डिस्कॉम एईएन ने पूर्व पार्षद पर दर्ज करवाया केस
घायलों को परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष ने बताया स्थानीय सदर थाना पुलिस के समक्ष नामजद दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का मेडिकल कराया है. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.