धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव सरकन खेड़ा में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां दो घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सरकन खेड़ा गांव के मोहन प्रकाश और सावित्री दोनों पड़ोसियों में पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने हो चुके हैं. विवाद ने सोमवार को फिर से नया रूप ले लिया. पीड़ित पक्ष के मोहन प्रकाश ने बताया कि सावित्री पक्ष के लोग उसके मकान के सामने मिट्टी डाल रहे थे. जब मिट्टी डालने से मना किया गया तो दोनों तरफ से तूतू-मैंमैं शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे से गाली गलौज करने लगे. झगड़े ने पल भर में बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए.